
आधार कार्ड (Aadhar Card) से संबंधित केवल एक फॉर्म है जिसे आधार नामांकन (Enrolment) या सुधार (Aadhaar Correction) फॉर्म कहा जाता है। इस फॉर्म का उपयोग आवेदक आधार कार्ड के लिए आवेदन करने और मौजूदा आधार कार्ड में सुधार या संशोधन करने के लिए भी कर सकता है। आवेदक को आधार फॉर्म को पूरा भरना चाहिए और फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी के प्रमाण देने चाहिए।

आवेदक आधार कार्ड फॉर्म ऑनलाइन यहाँ से डाउनलोड कर सकता है. https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf
आधार कार्ड फॉर्म (Aadhar Card Form) में मांगी गई जानकारी
आधार आवेदन फॉर्म में आवेदक के हस्ताक्षर के साथ 11 मुख्य जानकारियां मांगी गई हैं लेकिन सभी कॉलम भरना अनिवार्य नहीं है। फॉर्म में मांगी गई अलग-अलग जानकारियां निम्नलिखित हैं:
- आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिला प्री-एनरोलमेंट आईडी या रसीद नंबर.
- अगर आवेदक के पास दोनों में से एक है तो, नेशनल पॉप्युलेशन रजिस्ट्रेशन (NPR) सर्वे स्लिप या टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (TIN).
- आवेदक का पूरा नाम.
- आवेदक का लिंग, पुरुष, महिला या ट्रांसजेंडर.
- आवेदक को जन्मतिथि और उम्र बतानी होगी.
- पता प्रमाण पत्र के मुताबिक, आवेदक का आवासीय पता.
- आवेदक के परिवार के सदस्यों की जानकारी जैसे, माता-पिता, पति-पत्नी, बच्चों आदि के आधार नंबर.
- आवेदक के पास ये निर्णय लेने के पूरा अधिकार है कि वो यूआईडीएआई (UIDAI) उसकी जानकारी विभिन्न एजेंसियों को दे सकती है या नहीं.
- आवेदक के बैंक खाते की जानकारी, लेकिन इसे भरना ना भरना आवेदक पर निर्भर है.
- अंत में, आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान.
0 comments:
Post a Comment